Pakistan Super League postponed after seven players tested positive for Covid-19| Oneindia Sports

2021-03-04 30



The remainder of the 2021 Pakistan Super League has been postponed, following news on Thursday morning that three more players had tested positive for Covid-19. The decision was taken after an emergency meeting between the PCB and the franchises. The three new cases on Thursday brought the tally of total positives in the tournament bubble to seven, of which six were players.


कोरोनावायरस की वजह से पाकिस्तान सुपर लीग स्थगित कर दी गयी है. यानि कि पोस्टपोन. खिलाड़ी लगातार कोरोना संक्रमित हो रहे थे. इसी कारण से ये फैसला लिया गया. आपको बता दें, पीएसएल में तीन और खिलाड़ी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए, इस टी20 लीग में इस तरह से कुल सात खिलाड़ी अभी तक कोविड-19 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिसमें टॉम बैंटन भी एक नाम शामिल है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, 'टीम मालिकों के साथ मीटिंग के बाद और खिलाड़ियों के स्वास्थ को सबसे ऊपर रखते हुए पीसीबी ने फैसला लिया है कि पीएसएल 6 को तुरंत प्रभाव से स्थगित किया जा रहा है. टूर्नामेंट में कोविड-19 महामारी के सात मामले सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है.'


#PSL2021 #PCB #TomBanton